अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट स्वीपर कॉलोनी हरीरपुरा, शनवारा, शहद कुंआ, सरदार पटेल, वार्ड नंबर 18, राजपुरा सुल्तानिया मस्जिद के पास (पानी की दुकान) और अंबेडकर नगर आंगनवाड़ी के पास निम्बोला, ग्राम पंचायत निम्बोला में विगत 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
Tags
burhanpur
