उल्टी हो रही कह कर पुल पर वाहन रुकवाया, बाद में युवती ने नर्मदा में लगा दी छलांग
धामनोद (मुकेश सोडानी) - हादसों का पर्याय बन चुका खलघाट पुल पर फिर एक हादसा शनिवार के दिन हुआ जिसमें एक 23 वर्षीय युवती ने पुल से छलांग लगा दी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से शिवपुरी अपने परिवार के साथ जा रही शोभना पिता राजू ने अपना वाहन खलघाट पूल पर रुकवाया और परिवार वालों को कहा कि मुझे उल्टी हो रही है यह कह कर वाहन रोकते ही नीचे उतर कर उसने पुल से छलांग लगा दी अब पुलिस गोताखोर के माध्यम से युवती की तलाश कर रहे हैं परिजनों ने बताया कि युवती पिछले कई दिनों से टीवी की बीमारी से ग्रसित थी इसी से परेशान होकर सम्भवतः यह कदम उठाया अब पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है गौरतलब है कि खलघाट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही हैं विगत दिवस प्रशासन से लोगों ने पुल पर मुर्गा जाली लगाने की मांग की थी लेकिन अभी तक पहल नहीं हो पाई
Tags
dhar-nimad