सभी कर्म योद्धा अभिनंदन के पात्र है - मिश्रा जी | Sabhi karm yoddhaon abhinandan ke patr hai

सभी कर्म योद्धा अभिनंदन के पात्र है - मिश्रा जी                            
मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद ने कोरोना कर्म योद्धाओं का किया सम्मान 
                            
सभी कर्म योद्धा अभिनंदन के पात्र है - मिश्रा जी

मनावर (पवन प्रजापत) -  कोरोना जैसी  विपदा  के  समय सभी अपनी जान बचाने की जतन में लगे हुए हैं ऐसे में कई कर्म योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में जुटे हुए हैं यह सभी कर्म योद्धा अभिनंदन के पात्र हैं ।उक्त संबोधन महामारी के प्रति लगातार  लोगों को जागरूक करने वाले कोरोना  वारियर्स और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नपा विश्वदीप मिश्रा ने मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित कोरोना कर्म योद्धा सम्मान कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त  किए इस अवसर पर मिश्रा ने अपील की कि वर्तमान में कोरोना संकट को देखते हुए सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा साबुन और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचे विशेष अतिथि एंबुलेंस 108 के ईएमटी संजय यादव थे। अतिथियों का स्वागत संजय पवार गजेंद्र कटारे सुखदेव सोलंकी सतपाल भवर ने किया परिषद के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जाजमे ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी भी  योग से दूर हो सकती है यह योग और हमारे आयुर्वेद ज्ञान की शक्ति है उन्होंने कहा कि सभी कोरोनावरियर्स को उनके पास पहुंच कर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों द्वारा करीब 250 कोरोना वारियर्स के सम्मान पत्र ऑनलाइन जारी किए गए जिसमें तहसीलदार चंद्र सिंह धारवे ,नायब तहसीलदार सोनिका सिंह ,विजय तलवारे  मीडिया प्रभारी तुकाराम पाटीदार  सहित राजस्व अमला सीएमओ सुरेखा जाटव ,सीईओ मोतीलाल काग एसडीओपी करण सिंह रावत थाना प्रभारी एम पी वर्मा एसआई अशोक कनेश ,राजेश ओरिया ,अभिषेक जाधव, बीएमओ डॉ जी एस चौहान व स्वास्थ्य अमला बीआरसी अजय  मुवेल सहित शिक्षा  अमला व  महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक वॉलिंटियर्स प्रमुख रूप से शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन  संदीप जाजमे  व आभार पेंटर शोभाराम  मुवेल ने माना इस अवसर पर नीरज गर्ग ,पुखराज शर्मा ,राकेश मेड़ा आदि उपस्थित थे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post