राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित | Rashtriy yuva puraskaro ke liye avedan amantrit

राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

युवा पोर्टल पर 26 जून तक आवेदन स्वीकार होगे


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी ने बताया कि ये पुरस्कार 15 से 29 वर्ष की उम्र के युवाओ को समुदाय के लिए जिम्मेदारी विकसित करने के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार करने के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार विकास गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों और स्वास्थ्य, अनुसन्धान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा जैसे उत्कृष्ट कार्याे के लिए दिया जाता है। इसमें 25 युवाओ को व्यक्तिगत श्रेणी में 50 हज़ार नकद पुरस्कार के साथ पदक, प्रमाण पत्र एवं 10 युवा समूहों को युवा संगठन की श्रेणी में 20 हज़ार नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाण पत्र विजेताओ को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को नई दिल्ली में दिए जायेंगे। इसके लिए युवा पोर्टल पर 26 जून तक आवेदन कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post