पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग कर मर्ग एवम अपराधों की समीक्षा की
कटनी (संतोष जैन) - मीटिंग का शुभारंभ में श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को कोरोना संक्रमण काल मे किये गए पुलिस के अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सउनि, प्रधान आरक्षक, आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मचारियों को यह मैसेज पास करे जिससे उनका मनोबल बढ़े। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा पेंडिग मर्ग एवम अपराधो का तत्काल निकाल करने, डायल 100 में आने वाले शिकायतो की समीक्षा थाना प्रभारियों को प्रतिदिन करने के लिए निर्देशित किया। सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय से एवम सही ढंग से किया जाए। एस सी एस टी के प्रकरणों में पीड़ित को मिलने वाली राहत राशि के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से कराया जाए।कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि अभी खतरा बना रहेगा है इसलिए अभी कोरोना के नियंत्रण के जो कार्य किये गए है लगातार करते रहे जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम बनी रहे। सोसल डिस्टनसिंग एवम मास्क लगाने के लिए नागरिको प्रेरित करते रहे एवम जो नियम का पालन न करे तो आवश्यक कार्यवाही की जाए। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सीएसपी शशिकान्त शुक्ला, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अवनीश कुमार, एसडीओपी प्रमोद सारस्वत, एसडीओपी शिखा सोनी, रक्षित निरीक्षक लोवली सोनी, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। मीटिंग आने वाले सभी अधिकारियों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई एवम हैंड सेनेटाइजर से हाथो को विसंक्रमित कराया गया।
Tags
jabalpur
