पिता-पुत्र ने किया रक्तदान, पेश की अनूठी मिसाल | Pita putr ne kiya raktdan pesh ki anuthi misal

पिता-पुत्र ने किया रक्तदान, पेश की अनूठी मिसाल

पिता-पुत्र ने किया रक्तदान, पेश की अनूठी मिसाल

थांदला (जुजर अली बोहरा) - बुधवार मिशन हॉस्पिटल में एक रक्क्तदान का ऐसा मामला सामने आया जिसको देखने के बाद सभी प्रशंसा करने पर मजबूर हो जायेगे,  मेघनगर निवासी दिनेश वसुनिया की पत्नी  श्रीमति रेशमा वसुनिया को B+ ब्लड दो यूनिट की आवश्यकता थी, ऐसे में ये बात झाबुआ जयस के संरक्षक श्री वीरसिंह भाबर  को पता चली तो अपने पुत्र चिराग भाबर को लेकर मिसन हॉस्पिटल थांदला पहुँचे जहाँ दोनों पिता-पुत्र ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया, एक अनूठी मिसाल पेश की गई।  थांदला ही नहीं वरन जिले में शायद पहला मौका होगा किसी मरीज की जान बचाने के लिए पिता-पुत्र एक साथ आगे आये। आदिवासी बहुलिय क्षेत्र के कम ही लोग रक्तदान को समझते है ऐसे में इन पिता-पुत्र के एक सफल प्रयास से अवश्य ही जागरूकता आयेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post