मदर टेरेसा आश्रम में मनया गच्छाधिपति श्री ऋषभचन्द्रसुरीजी का जन्मदिवसी उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य रहने की कामना की
झाबुआ। (मनीष कुमट) - गच्छाधिपति जैन आचार्य भगवन पपू श्रीमद विजय ऋषभचन्द्रसरीश्वरजी मसा का जन्मदिवस वरिष्ठजनो के बीच मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभीजनो ने ओम मंत्र का जाप करते हुये जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। आयोजन के संयोजक रिंकु रूनवाल ने बताया कि श्री मालवा जैन महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना के द्वारा स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में वयोवृद्धजनो के मध्य उत्साहपूर्वक मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक एवं जैन श्वेताम्बर के सह सचिव रिंकु रूनवाल ने बताया कि माहेनखेडा में विराजिमत परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसुरीश्वरजी मसा केा 61 वाॅ जन्मदिवस पर कार्याक्रम का अयोजन किया गया। इस अवसर पर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशंवत भंडारी ने कहा कि मानवता के मसीहा जीवदया प्रेमी तािा मोहनखेडा तीथ्र के विकास कार्य के प्रेरणास्त्रोत श्री ऋषभचन्द्रचन्द्रसुरीश्वर जी मासा ने अपना पुरा जीवन समाज एवं संघ के प्रति समर्पित कर समाज को एक नयी दिशा एवं दशा प्रदान की है। जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनील संघवी महामंत्री राजेन्द्र आर भंडारी ने भी गच्छाधिपति के जन्मदिवस पर बधाई देते हुये शुभकामनाएं दी। श्री महाराज जी श्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहेने के लिये जाप किये। इस अवसार पर आश्रम मे रह रहे सभी वृद्धजना द्वारा पुज्य श्री के दीघायु होने तथा स्वस्थ्य रहने की कामना को लेकर ओम मंत्र का जाप भी किया गया। जाप श्री भंडारी द्वारा संपन्न कराया गया । कार्यक्रम के अंत मे सभी वरिष्ठजनो को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसार पर कार्यक्रम के संयोजक रिंकु रूनवाल द्वारा सभी आश्रम मे उपस्थित लोगो एवं सेवाभावी सिस्टरो का आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua
