मंत्री श्री पटेल कोरोना महामारी निवारण हेतु अनुष्ठान में शामिल हुए | Mantri shri patel corona mahamari nivaran hetu anushthan main

मंत्री श्री पटेल कोरोना महामारी निवारण हेतु अनुष्ठान में शामिल हुए

मंत्री श्री पटेल कोरोना महामारी निवारण हेतु अनुष्ठान में शामिल हुए

उज्जैन (रोशन पंकज) - रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल झालरिया मठ में कोरोना महामारी के निवारण हेतु किए जा रहे 10 दिवसीय अनुष्ठान में शामिल हुए।


इस दौरान अनुष्ठान में मंत्री श्री पटेल के साथ विधायक श्री पारस जैन ने भी आहूति दी। अनुष्ठान के दौरान पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय ,श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला, विधायक डॉ मोहन यादव, श्री छोटू बना, श्री विवेक जोशी ,श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री शक्ति सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारीगण मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के निवारण के लिए झालरिया मठ में 10 दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है । अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पंडित गौरव उपाध्याय हैं । इसका समापन आगामी बुधवार को होगा । इसके अतिरिक्त अनुष्ठान में बतौर सहयोगी पंडित यश जोशी, पंडित वेद प्रकाश त्रिवेदी, पंडित तुषार जोशी भी शामिल होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post