किल कोरोना अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन | Kill corona abhiyan ko lekar prashikshan ka ayojan

किल कोरोना अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

किल कोरोना अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 01 जुलाई से दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री महोदय का निर्देशानुसार किल कोरोना अभियान का आयोजन किया जाना है उक्त अभियान के तहत सम्पूर्ण तिरला ब्लॉक में घर घर जाकर सर्वे किया जावेगा।

उक्त सर्वे में बुख़ार सर्दी-खाँसी के मरीजो एवम कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो के खोज की जावेगी।


शासन के निर्देशानुसार घर मे रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य है, संभव हो तो सभी परिजन को स्वास्थ्य कर्मी के सामने उपस्थित होकर जानकारी प्रदाय की जाना चाहिए।।

उक्त सर्वे का कार्य आशकार्यकर्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टीम गठन कर किया जावेगा, इस संबंध में दिनांक 29-07-2020 को एक प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला पर किया जा चुका है।।

उक्त सर्वे का सुपरविजन जिलाधीश महोदय एवम स्वयं मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जावेगा।।

डॉ अशोक कुमार पटेल , बी एम ओ द्वारा बताया गया कि उक्त सर्वे में प्लस ऑक्समिटर एवम थर्मल गन द्वारा सभी व्यक्तियों की जांच की जावेगी।। संभावित मरीजो की कोरोना जांच की जावेगी दवाइयों का वितरण भी किया जावेगा।इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सत्यनारायण मकवाना भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post