जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी | Jitu soni se indore police lagatar puchtach krne main juti

जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी


इंदौर (पंकज जयपाल) - जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है बता दे आज जीतू  सोनी से आला अधिकारियों ने दूसरे दिन भी सख्ती से पूछताछ की वहीं पूछताछ करने वाले अधिकारियों में आईजी डीआईजी व एसपी स्तर के अधिकारी हैं जो उसके फरार होने की गतिविधि के साथी को लोग उसकी फरारी के दौरान मदद कर रहे थे इसकी जानकारी में भी जुटी हुई है वहीं कई और मामलों में भी जीतू सोनी से इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

जीतू सोनी से आज इंदौर पुलिस की पूछताछ का दूसरा दिन है बता दे इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी की पलासिया थाने में गिरफ्तारी भी है और उसी मामले में उसका रिमांड भी लिया है बता दे पलासिया थाने पर जीतू सोनी पर मानव तस्करी सहित अन्य अपराध दर्ज है अतः उन में ही इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है वही आला अधिकारियों ने जीतू सोनी से पूछताछ में यह पता किया कि जो लड़कियां वह अपने होटल माय होम में लाता था वह किन लोगों के माध्यम से लाता था और कहां से लाता था वही जब उसके वहां पर पुलिस कार्रवाई करने जा रही थी तो वह उस जगह से किस तरह से गायब हुआ वही यह भी बात सामने आ रही है कि जिस समय जीतू सोनी पर पुलिस कार्रवाई करने जा रही थी उसके 15 मिनट पहले ही जीतू सोनी अपना होटल माय होम से निकला था और वह यहां से सीधे गंगवाल बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां पर राजकोट जो गुजरात में है उसकी बस में बैठकर फरार हो गया वही आला अधिकारी उससे अलग अलग एंगल से कई बातों पर पूछताछ कर रहे हैं वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि जिस समय सोनी पर कार्रवाई हुई उससे परिवार में ही अंत  कला कन्हा की बात सामने आई थी जिसके कारण जीतू सोनी काफी परेशान हो गया था और उसने आत्महत्या करने की भी सोच ली थी वही फरारी के दौरान उसके कई लोगों ने मदद करना भी बंद कर दी थी जैसे तैसे फेरारी काटना मुश्किल हो रहा था और फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीतू सोनी से कई और मामलों में भी पूछताछ की और आने वाले दिनों में भी उससे लगातार पूछताछ की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post