कोरोना संक्रमण बीमारी को भूलकर पुतला दहन के नाम पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
राजनीति के नाम पर बिगाड़ रहे है क्षेत्र का माहौल
छिन्दवाड़ा/चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का तो वही भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया कांग्रेस का पुतला दहन क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी एवम ब्लाक व नगर कांग्रेस के पदाधिकारी के नेतृत्व में तो वही भाजपा के नेतृत्व मंडल अध्यक्ष दानसिंह पटेल व मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा नेतृत्व किया गया ,पुतला दहन के दौरान कांग्रेस से एवम भाजपा से भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वही सारे कार्यकर्ताओं ने कोरोला संक्रमण बीमारी को भूल गए लॉक डाउन का उल्लंघन किया मासिक तक नहीं लगाए और प्रशासनिक अधिकारी देखते रहे, ओर एक दूसरे के विरोध में जम कर नारे बाजी की गई नगर के बस स्टैंड तिराहा में भारतीय जनता पार्टी ने जलाया पुतला वहीं दूसरी तरफ माता मंदिर के सामने तिराहा पर कांग्रेस कमेटी ने जलाया पुतला पुतला दहन पर कांग्रेस की ओर से छेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए तो वही बीजेपी से मंडल अध्यक्ष ठा. दानसिंह पटेल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार सुनैना ब्रह्महे थाना प्रभारी भूपेंद्र दिवान द्वारा संभाली गई व्यवस्था पुलिस विभाग ने निभाया लेकिन 144 धारा कोरोना संक्रमण का पालन नहीं करने पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए कोई सोशल डिफेंस तक का पालन नहीं किया गया।
Tags
chhindwada