कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा | Congress ne social distance palan karte hue mulya vriddhi ke khipaf gyapan sopa

कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पीथमपुर  तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने बतलाया की कोरोना महामारी तथा लाकडाउन के दौरान पूरा देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही कमजोर हो चुकी है ,इसके बावजूद भी केंद्र व राज्य सरकार की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में अनाप-शनाप मूल्य वर्दी  की  जा रही है। आज देश व प्रदेश के किसान मजदूर गरीब एवं कर्मचारियों  आदि इस मूल्यवृद्धि के बोझ से  परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों से देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ।प्रत्येक दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सरकार के द्वारा इस मूल्यवृद्धि को रोकने का कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है ।भाजपा सरकार की तानाशाही रवैए के कारण देश, प्रदेश का हर वर्ग दुखी हो चुका है। एक तरफ तो कोरोना महामारी का भयंकर प्रकोप देश को निगल रहा है तथा दूसरी तरफ भाजपा की नाकाम सरकार सभी मोर्चों पर असफल हो रही है। कांग्रेस शासन में कभी भी पेट्रोल डीजल कितने मूल्य भी नहीं देखी गई ।आज  24 जून बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग  की । इसमें मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू  जायसवाल    जिला कांग्रेस कमेटी आजा विभाग के कार्यकारी  अध्यक्ष डॉ एसआर गोयल ,मजदूर असंगठित कामगार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत  हीरोले ,नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया ,कामगार मजदूर संगठन के नेता आशिक पटेल बलाई समाज के तहसील अध्यक्ष आनंदराम करोले पूर्व पार्षद अभिजीत शर्मा, हीरामणि सिंह, संतोष विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद दिलीप राव  थोरात ,पप्पू पटेल, पूर्व पार्षद  जीवन निनावा ,मुबारिक खान, गोपाल कृष्णमहेश्वरी ,मनीष राज ,सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ बहुत आक्रोश था। नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News