अहमदाबाद में अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला
अहमदाबाद/गुजरात (दक्सेश पंड्या) - बारिस का आगमन आज दोहफेर के बाद गुजरात के अहमदाबाद में अचानक ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला, 65 से 70 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलना सुरु हो गई थी, ओर अचानक ही पूरे अहमदबाद में तेज बारिश गिरना सुरु हो गई है, ज्यादातर एरिया ओ में लोगो के घरो में पानी भर गया है, एक ही बारिश में रास्तो पर पानी पानी हो गया है,, ओर कही कही जगहों पर तो ट्रैफीक जाम की समस्या भी देखने को मिली है।
Tags
dhar-nimad
