6 जुलाई से हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान आरम्भ | 6 july se hamara ghar hamara vidhyalaya abhiyan

6 जुलाई से हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान आरम्भ


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शिक्षा विभाग के डीपीसी अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान के तहत महत्वपूर्ण बिन्दु जैसे:-
(1) 6 जुलाई से स्कूलों में हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान आरम्भ। 
(2) कक्षा 1-8 के लिए है यह अभियान। 
(3) 1 जुलाई से 4 जुलाई तक पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जायेगा। 
(4) मोबाइल, रेडियो, टीवी, पाठ्यपुस्तकों, वर्कबुक से होगी पढाई। 
(5) प्रतिदिन प्रातः 10 से 1 बजे तक बच्चे घरों में एक स्थान पर बैठकर करेगें पढाई। 
(6) घर के एक सदस्य द्वारा घंटी/थाली बजाकर घर में बैठाया जायेगा बच्चों को पढने के लिए।  
(7) साप्ताहिक टाइम टेबल बताया जायेगा। 
इस अभियान के तहत कम से कम 5 बच्चों से गृह संपर्क अथवा फोन पर संपर्क करना होगा और रिकॉर्ड रखना होगा। इस अभियान की एम शिक्षा मित्र पर देना होगा रिपोर्ट। शिक्षकवार, शालावार, संकुल वार मानिटरिंग की जायेगी। सोमवार से शुक्रवार विषयवार पढाई, शनिवार को मस्ती की पाठशाला होगी तथा साप्ताहिक कार्ययोजना सप्ताह के पूर्व ही शिक्षकों भेजी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News