मास्क नहीं पहनने पर जावरा में 111 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली | Mask nhi pahanne pr javra main 111 vyaktiyon se penalti vasuli

मास्क नहीं पहनने पर जावरा में 111 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली

मास्क नहीं पहनने पर जावरा में 111 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है। इस तारतम्य में गुरुवार को जावरा में मास्क नहीं पहनने तथा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 111 व्यक्तियों से कुल 14500 रुपए पेनल्टी वसूल की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post