क्रियोद्धार दिवस पर हुए धार्मिक आयोजन
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, शाखा जावरा द्वारा विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म सा के 152 वे क्रियोद्वार दिवस पर गुरुदेव की क्रियोद्वार भूमि जावरा नगर में अनेक धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते आयोजन ऑनलाइन किये गए। जिसमे सभी गुरुभक्तों द्वारा अनेक धार्मिक क्रियाए अपने घर पर परिवार के साथ कि गयी।विभिन्न आयोजनों में पुण्य सम्राट द्वारा दिया गया गुरु मंत्र का जाप, शाम को सपरिवार गुरुदेव की भक्ति एवं 7:15 पर सभी गुरुभक्तों द्वारा अपने-अपने घर पर गुरुदेव की मंगलमय महा आरती की गई । इसके साथ ही परिषद द्वारा बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता(गुरुदेव पर आधारित धार्मिक स्तवन पर )रखी गई ।जिनमे अनेक बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर भक्ति नृत्य किया गया। जिसमें श्रेष्ठ भक्ति नृत्य करने वाले बच्चों को परिषद द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया परिषद के अध्यक्ष अशोक नौलखा, महासचिव संजय धारीवाल, कोषाध्यक्ष श्रेणीक चतर एवं सचिव रवि चौरड़िया एवं सांस्कृतिक सचिव हितेश मेहता द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
Tags
ratlam