तप आराधिका लीलादेवी मेहता का अंतिम मनोरथ सफल - श्रीसंघ ने दी श्रद्धांजलि | Tap aradhika leela devi mehta ka antim manorath safal

तप आराधिका लीलादेवी मेहता का अंतिम मनोरथ सफल - श्रीसंघ ने दी श्रद्धांजलि

तप आराधिका लीलादेवी मेहता का अंतिम मनोरथ सफल - श्रीसंघ ने दी श्रद्धांजलि

थांदला (कादर शेख) - जैन धर्म मे दुर्लभ अंतिम मनोरथ धारण कर श्रीमती लीलादेवी शांतिलालजी मेहता ने अपनी देह त्याग दी। संथारा साधिका धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती का पूरा जीवन धर्ममय रहा। अपने 76 वर्ष के जीवनकाल में आपने अनेक बड़ी बड़ी तपस्याएं सम्पन्न की। जिसमे दो दीर्घ मासक्षमण, 21 अट्ठाई व इससे बड़ी तपस्या, सिद्धि तप, धर्म चक्र, 500 आयम्बिल,
दो बार एकासन का वर्षीतप,
वर्धमान तप की लड़ी 23 बार
ओलिजी निरन्तर व एकांतर इसके अलावा भी आपने अनेक तप किये है। ऐसी दीर्घ निरंतर तपस्विनी सुश्राविका का दो पुत्र प्रवीण, दिनेश व दो पुत्री उषा,आशा सहित 2 पोता, 2 पोती, नाते, नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर 76 वर्ष की आयु में देवलोकगमन हुआ। पूज्या महासती श्री निखिलशीलजी म.सा. आदि ठाणा के मुखारबिंद से 30 अप्रेल गुरुवार को दोपहर में आपश्री ने सचेत अवस्था मे संलेखना-संथारा ग्रहण किया था जो 1 मई रात्रि 8.20 पर संथारा सीझा। 

सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए दी श्रद्धांजलि

कोरोना महमारी के चलते श्रीमती लीलादेवी की अंतिम यात्रा में शासन प्रशासन के नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए 20 के लगभग व्यक्ति ही शामिल हुए। उनके बाहर के नाती रिश्तेदार ने मोबाइल के माध्यम से उनके अंतिम दर्शन किये। उनकी अंतिम यात्रा की डोल नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई उत्तरी छोर पर बने स्वर्ग वाटिका में पहुँची जहाँ उनके दोनों पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर स्वर्ग वाटिका में नवकार मन्त्र स्मरण के साथ उनकी गुणानुवाद एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंन्द्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश एम शाहजी, धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, संस्कार पब्लिक स्कूल के ललित कांकरिया, नेचरल गोल्ड के श्रेणीक गादिया, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, मयुर तलेरा, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, सचिव चंचल भण्डारी, यतीश छिपानी, उमेश पिचा, तेरापन्थ महासभा के अरविंद रुनवाल, महावीर मेहता, अभय मेहता, बाबूलाल भीमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष कपिल पिचा, महिला मंडल अध्यक्ष शांता तलेरा, इन्दु बहन रुनवाल, इंदिरा बहन गादिया, पुष्पा घोड़ावत, सहित नगर के अनेक जनों ने हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post