सुदर्शन वाहिनी बड़वानी की सदस्य प्रति दिन रक्तदान कर मरीजों कि मदत कर रहे
बडवानी (आदित्य शर्मा) - ज़िला चिकित्सालय बल्ड बैंक मे बल्ड कि।कमी महसूस हो रही है जिससे की सहकारी अस्पताल में डिलेवरी महिलाओंं,थेलेसिमिया ,अनोमिया से पीड़ित मरिजो को रक्त नहीं मिल पा रहा है परिजनो को भारी परेशान होना पढ रहा है
हलाकि समितियो के वाटसप ग्रुप पर सुचना मिलते ही समिति सदस्यो द्वारा रक्तदान कर पूर्ति की जा रही है ! बुधवार को *सुद्र्शन वाहिनी हिन्दू संगठन के जिलाध्यक्ष नवनीत सिंह*
बताया पिछले कहीं दिनों से कोरोना महामारि को लेकर भय माहौल था वहीं इसी मुसीबत में और आज रक्त कि कमी होने पर भी संगठन सदस्य रक्तदान कर मनवता कि जान बचाने में लगे हुए हे फिर बताया बुधवार को एक 17 वर्ष की बालिका जिसका हिमोग्लोबिन बहुत ही कम होने पर जीले के सहकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसको 🅱️➕ रक्त कि अवश्यता होने पर समिति सदस्य ने रक्तदान किया
जिसमें संगठन के ..प्रशान्त सेन नवीन कुशवाहा राकेश मालवीय का सहयोग मिला.!
Tags
badwani
