शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं कर्फ्यू आदेश का उल्लघंन करने पर उपयंत्री गोपाल महाजन तत्काल निलंबित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका निगम बुरहानपुर प्रवीण सिंह ने आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर को उपयंत्री गोपाल महाजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये है। उपयंत्री गोपाल महाजन द्वारा कर्फ्यू/लॉकडाउन आदेश उल्लघंन के साथ वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवेहलना कर शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई। इनका यह कृत्य अशोभनीय होकर शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक है। उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ आपदा अधिनियम व पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Tags
burhanpur