समाजसेवी वा जनप्रति निधि एवं समाजसेवी संस्थाओं ने समाज सेवा करने का उठा रहे बीड़ा | Samajsevi va janpratinidhi evam samj sevi sansthao ne samaj seva

समाजसेवी वा जनप्रति निधि एवं समाजसेवी संस्थाओं ने समाज सेवा करने का उठा रहे बीड़ा

समाजसेवी वा जनप्रति निधि एवं समाजसेवी संस्थाओं ने समाज सेवा करने का उठा रहे बीड़ा

जबलपुर (संतोष जैन) - सर्वप्रथम राज्यसभा सदस्य  विवेक  कृष्ण तनखा द्वारा अपने सहयोगियों प्रियंका केसरवानी व अन्य  के माध्यम से सैनिटाइजर मशीनों का वितरण मास्क कच्चा अनाज भोजन के पैकेट व चेकों का किया गया अलग-अलग क्षेत्रों में वितरण


 पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान पानी की बोतल मास्क कच्चा अनाज भोजन के पैकेट का वितरण


 विजय नगर टी आई जबलपुर us एस सोनी व उनकी धर्मत्नी स्नेह लता सोनी के द्वारा आज दिनांक तक कच्चा अनाज भोजन मसाला का वितरण किया जा रहा है उनका कहना है कि जब तक मैं जरूरतमंद लोगों को भोजन नहीं दे देती तब तक मैं भोजन भी नहीं करती हूं


 उत्तर मध्य के विधायक विनय सक्सेना के द्वारा कच्चा भोजन अनाज के पैकेट तेल सब्जी के पैकेट रोटी आदि का वितरण


 मोक्ष मानव सेवा संस्था के आशीष ठाकुर के द्वारा गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित करना  शव का दहन करना लकड़ी की व्यवस्था करना स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना उनका मकसद है यह  समाज सेवा उनकी संस्था कई वर्षों से करती आ रही है


 विधायक अशोक रोहाणी रिंकू ब्रिज सचिन जैन सहारा के द्वारा मूक पशुओं  की चारे की व्यवस्था कच्चा अनाज भोजन के पैकेट राशन  का वितरण करना 

सौरभ नाटी शर्मा नेता के दौरा सैनिटाइजर से मशीनों के माध्यम से गली मोहल्लो में छिड़काव करना भोजन कच्चा अनाज फ़ल सब्जी का वितरण


 पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन  शंकर श्रीवास्तव के द्वारा पुलिसकर्मियों का साल श्रीफल से सम्मान भोजन राशन कच्चा अनाज सब्जी का वितरण


  जगत बहादुर अन्नू के द्वारा  lockdown के शुरुआत से आज दिनांक तक जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाना सैनिटाइजर  मास्क कच्चा  अनाज सब्जी का वितरण

 ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर आर्यन शिक्षा समिति आईटीआई जबलपुर मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग सुजीत श्रीवास्तव संतोष  जैन इंद्रजीत कोष्टा कविता जयसवाल अंकित श्रीवास्तव जबलपुर के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सुबह शाम भोजन के पैकेट कच्चा अनाज साबुन सैनिटाइजर मास्क पैसे आदि का वितरण 

जबलपुर  संभागी आयुष अधिकारी जीडी द्विवेदी तथा उनके क्षेत्र में आने वाले जिलों  जैसे जबलपुर मंडला नरसिंहपुर सिवनी छिंदवाड़ा डिंडोरी बालाघाट कटनी  के आयुष अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा  आयुर्वेदिक दवाई  व चूर्ण वा गोली का वितरण लगातार घरों व ऑफिस  कालोनियों मैं किया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post