रमज़ान के पाक महीने में दिन-रात हमारी देखभाल में लगे डॉक्टरों की सलामती की दुआ करूंगा - अशफाक खान | Ramzan ke pak mahine main din raat hamari dekhbhal main lage doctoro ki salamati ki dua

रमज़ान के पाक महीने में दिन-रात हमारी देखभाल में लगे डॉक्टरों की सलामती की दुआ करूंगा - अशफाक खान

कोरोना से जंग जीतकर पीटीएस से 4 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये
रमज़ान के पाक महीने में दिन-रात हमारी देखभाल में लगे डॉक्टरों की सलामती की दुआ करूंगा - अशफाक खान

उज्जैन (रोशन पंकज) - मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से चार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 35 वर्षीय अशफाक खान पिता बशीर खान ने बताया कि वे रमज़ान के पाक महीने में कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर को जा रहे हैं। वे अल्लाह से दिन-रात कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सलामती की दुआ करेंगे। अशफाक ने बताया कि इलाज के दौरान पीटीएस में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द थी। डॉक्टरों द्वारा हर पल सभी का ध्यान रखा गया। अशफाक 25 अप्रैल से पीटीएस में थे। अशफाक ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी लोग जितनी शिद्दत से सबकी सेवा में लगे हुए हैं, उसके लिये वे उनका दिल से शुक्रिया अदा करते हैं तथा ताउम्र सभी को अपनी दुआओं में याद करेंगे। अशफाक ने कहा कि अब ऊपर वाले से यही दुआ है कि जल्द से जल्द सभी को इस महामारी से छुटकारा दिलायें और सभी की जिन्दगी पहले जैसी सामान्य हो जाये।


अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा अशफाक खान के साथ ठीक होकर जा रहे अन्य लोगों से भी पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया। 


डॉ.महेन्द्रसिंह यादव और अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया तथा सार्थक एप डाउनलोड करने की हिदायत भी दी गई।
पूर्णत: स्वस्थ होकर मंगलवार को पीटीएस से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में अशफाक खान के अलावा 41 वर्षीय सकीना पति जुल्फीकार, 35 वर्षीय अर्शिया परवीन पति अब्दुल रशीद और 7 माह के शिशु मो.अली पिता मो.रशीद शामिल थे। इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post