गेहूं उपार्जन हेतु नवीन तौलकांटे लगने से किसानों में खुशी की लहर | Gehu uparjan hetu naveen toll kante lagne se kisano main khushi

गेहूं उपार्जन हेतु नवीन तौलकांटे लगने से किसानों में खुशी की लहर

विधायक डॉ.यादव ने गेहूं उपार्जन के लिये लगाये गये नवीन तौलकांटों का किया शुभारम्भ

गेहूं उपार्जन हेतु नवीन तौलकांटे लगने से किसानों में खुशी की लहर

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने किसानों के हितार्थ हेतु गेहूं उपार्जन के लिये तीन स्थानों पर तौलकांटे ग्राम लेकोड़ा, तालोद, पंथपिपलई में लगवाये हैं, जिनका विधायक डॉ.यादव ने शुभारम्भ किया। क्षेत्र के किसानों में गेहूं उपार्जन के लिये लगाये गये नवीन तौलकांटे से खुशी की लहर आ गई है।


विधायक डॉ.मोहन यादव ने बताया कि ग्राम लेकोडा के अंतर्गत 4 ग्राम मुंडला, कांकरिया, नीलकण्ठ उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की गेहूं उपार्जन के लिए नई सुविधा के रूप में ग्राम लेकोडा के अंतर्गत नीलकंठ काकरिया मुंडला गांव के किसान अपने गेहूं फसल का उपार्जन लेकोडा सोसाइटी के अंतर्गत करना प्रारंभ कर रहे हैं इसी के साथ साथ ग्राम तालोद के 7 गांव के किसान भी अपने तोल कांटे से गेहूं की फसल शासकीय खरीदी केंद्र पर आज से प्रारंभ कर रहे हैं। इसी के साथ-साथ ग्राम राघोपिपल्या, पंथपिपलाई, निनोरा, छायन मैं आज कृषि उपज मंडी की उप मंडी के भवन का भी शुभारंभ किया गया। यह मंडी लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से मंडी के परिसर में तुलाई का काम चालू होते ही किसानों में अपार हर्ष व्याप्त हो गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में इस अवसर पर जनपद के उपाध्यक्ष श्री रवि शंकर वर्मा, श्री रमेश वर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री दिलीप प्रजापत, श्री राजा ठाकुर, श्री कैलाश पाटीदार, श्री तेजकरण पाटीदार, श्री राम गोपाल वर्मा आदि उपस्थित थे। नए खरीदी केंद्र की घोषणा होते ही किसानों में हर्ष व्याप्त है और सामने जब तुलाई केंद्र चालू हो गए तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। आज जब मौसम करवट बदल रहा है ऐसे में किसानों का अपने गांव में ही फसल तुलाई केंद्र चालू होने से एक बड़ी सुविधा प्राप्त हो गई है। इस आशय के विचार डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहे। विधायक डॉ.यादव ने कार्यक्रम के पूर्व तीनों जगह तोल कांटो का विधिवत पूजन-अर्चन कर किया।  साथ ही साथ नए केंद्र प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का आभार भी माना। श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक तुलाई केंद्र पर किसानों के साथ तुलाई में कोई गड़बड़ी नहीं होना चाहिए, प्रशासन को ताकीद किया और साथ ही किसानों से अपेक्षा की वह भी अपना सहयोग करें। किसान अपने नंबर आने पर ही एसएमएस से जानकारी लगने पर उपार्जन केन्द्र पर आकर तोल के लिए फसल लेकर आयें। विधायक ने किसानों से कहा कि उनके गेहूं नियत समय में खरीद लिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post