राहगीरों को पानी पिलाकर नपाध्यक्ष सेना पटेल ने किया प्याऊ का शुभारंभ | Rahgiro ko pani pilakar napadhyaksh sena patel ne kiya pyau

राहगीरों को पानी पिलाकर नपाध्यक्ष सेना पटेल ने किया प्याऊ का शुभारंभ

राहगीरों को पानी पिलाकर नपाध्यक्ष सेना पटेल ने किया प्याऊ का शुभारंभ

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए स्थानीय नगरपालिका ने ठंडे पानी के मटके एवं ग्लास,मग्गे रखवाकर प्याउ का शुभारंभ किया। नपा अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने बताया कि अलीराजपुर में आसपास से आने वाले ग्रामीणों एवं आमजन को भीषण गर्मी में शीतलजल उपलब्ध हो सके इसलिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के प्रमुख स्थानों पर प्याउ का शुभारंभ किया गया। उपाध्यक्ष संतोष परवाल ने कहा कि शीतल जल की आवश्यकता अलीराजपुर के राहगीरो को थी जिसकी पूर्ति अब हो जावेगी। सीएमओ संतोष चैहान ने बताया कि नपा ने नगर के बस स्टेण्ड, टाॅकीज चैराहा पर नपा के सामने, दाहोद नाका पर टंट्या मामा मूर्ति स्थल के समीप, नीम चोक, कलेक्टर कार्यालय के पास के स्थानो पर आज से प्याउ का संचालन प्रारंभ कर दिया है एवं सोरवा नाका, चांदपुर नाका पर कल तक प्रारंभ कर दिया जावेगा। इस मौके पर इसामु भाई ठेकेदार, राधेश्याम पंवार, सुनील कापडिया, सवेसिंह, रामस्वरूप साहू, शकील मंसूरी, अभिषेक वर्मा, दीपक रोशन, महेश भिण्डे एवं अन्य कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post