पुलिस कोरोनावायरस लड़ने के अलावा मानव सेवा पर भी ध्यान दे रही
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन लॉक डाउन के नियम का पालन कर रहे लोगों के साथ पूरी तरह उज्जैन पुलिस उनकी समस्या के साथ मुस्तैदी से खड़ी है ऐसा ही एक मामला सामने आया एक व्यक्ति की मां की दाढ़ में अचानक बहुत ज्यादा दर्द होने लगा तब उस व्यक्ति द्वारा *उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के पास फोन किया और अपनी समस्या बताई तुरंत एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी द्वारा थाना नानाखेड़ा पुलिस सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र गौतम को जानकारी दी तुरंत सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र गौतम पीड़ित व्यक्ति की समस्या को जानते हुए मेडिकल पर जाकर डॉक्टर के द्वारा बताई गई मेडिसिन लेकर तुरंत उस व्यक्ति के घर पर जाकर देकर आए।*
उस व्यक्ति द्वारा किस प्रकार से उज्जैन पुलिस के माध्यम से अपील की गई आपको अवगत कराते।
श्रीमान जी माफी चाहता हूं लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं था मेरी माता जी की उम्र 60 साल है उनको 3 दिनों से दांतों में दर्द हो रहा है जिसको वह सहन नहीं कर पा रही है मैंने किसी परिचित से डॉक्टर के नंबर लेकर फोन लगा दिया उन्होंने फोन पर दवाई बता दे लेकिन सर मैं नानाखेड़ा तक जा नहीं सकता क्योंकि डॉक्टर के यहां हाथ का लिखा हुआ पर्चा नहीं है मेरे पास मेरा नाम निर्मल जायसवाल है मेरा गांव उज्जैन से 5 किलोमीटर दूर डेडिया गांव है आपसे निवेदन है सर मेरी माता जी के लिए दवाई की व्यवस्था करवा दीजिए जो भी चार्ज लगेगा मैं दे दूंगा क्योंकि पुलिस बिना पर्चे से मार्केट में नहीं जाने देंगे श्रीमान जी से हाथ जोड़कर निवेदन है मेरी मदद कीजिए
Tags
dhar-nimad
