पिता ने किया पुत्र पर प्राणघातक हमला, इलाज हेतु लाते समय बेटे की हुई मृत्यु| pita ne kiya putr par hamla hui mout

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना भेडाघाट अन्तर्गत  आज दिनॉक 25-5-2020 को हीरापुर बंधा में झगडा होने की सूचना पर पहुंची भेडाघाट पुलिस को  नीरज साहू उम्र 32 वर्ष निवासी हीरापुर बंधा ने बताया कि वह किराना दुकान चलाता है, उसका छोटा भाई नीलेश लगभग 10-12 वर्ष पूर्व घर से काम करने का कहकर बाहर चला गया था, लगभग 8 दिन पूर्व नीलेश मनेरी के पास चरगवॉ की लडकी से प्रेम विवाह कर घर मे आकर रहने लगा, जो पिताजी से घर का आधा हिस्सा लेने के लिये रोज लड़ाई करता था, आज दोपहर 1-45 बजे नीलेश गॉव से घर आया और पिता गज्जूलाल से बोला तेरे भाभी से अवैध सम्बंध है, इस लिये तू मुझे हिस्सा नहीं दे रहा है, आज तेरे सम्बंधों के बारे मे पूरे गॉव को बता दूंगा, तभी पिता गज्जूलाल ने नीलेश को जान से खत्म करने की नीयत से आंगन मे पडा लकडी का पटिया उठाकर नीलेश के सिर पर कई बार एवं पूरे शरीर में मारा, सिर से खून बहने लगा, नीलेश बेहोश होकर गिर पडा। रिपोर्ट पर धारा  307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।

पिता ने किया पुत्र पर प्राणघातक हमला, इलाज हेतु लाते समय बेटे की हुई मृत्यु| pita ne kiya putr par hamla hui mout
पिता ने किया पुत्र पर प्राणघातक हमला, इलाज हेतु लाते समय बेटे की हुई मृत्यु| pita ne kiya putr par hamla hui mout


 घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियें को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी  भेडाघाट श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी l

                 वहीं नीलेश उम्र 30 वर्ष को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने चैक कर नीलेश साहू को मृत घोषित कर दिया।  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा बढाई जा रही है।

                 गठित  टीम के द्वारा पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आरोपी  पिता  गज्जू लाल धरमपुरा गॉव की ओर भागा है, यह जानकारी लगते ही टीम के द्वारा तत्काल ग्राम हीरापुर बंधा एवं ग्राम धरमपुरा के बीच खेत मे घेराबंदी कर गज्जूलाल साहू उम्र 60 वर्ष को अभिरक्षा मे लेतें हुये थाने लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो पिता गज्ज्ूलाल ने बताया कि छोटा बेटा नीलेश साहू कोई काम धाम नहीं करता था आये दिन हिस्सा मांगता था एवं बहु से अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाता था तथा गॉव मे बदनाम करने की धमकी देता था। आज भी बहु से अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाते हुये हिस्से की मांग करते हुये विवाद कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post