पैरों से असहाय बुजुर्ग महिला की राशि निकलवाने में की मदद| pero se ashay mahila ki rashi nikalne me ki madat

पेटलावद (संदीप बरबेटा की रिपोर्ट) - तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झकनावदा से 2 किलोमीटर दूर ग्राम भुरीघाटी मैं विगत 15 वर्षों से लंबी बीमारी से जूझ रही  श्रीमती गजली बाई पति टेटीया मेड़ा जो कि कमर की नस दबने से विगत 4 माह से अपने खाट में सोई है जो कि पैरों से भी चलने में असक्षम है उक्त बुजुर्ग महिला  महिला के पास इलाज हेतु भी रुपए नहीं थे!
पैरों से असहाय बुजुर्ग महिला की राशि निकलवाने में की मदद| pero se ashay mahila ki rashi nikalne me ki madat
पैरों से असहाय बुजुर्ग महिला की राशि निकलवाने में की मदद| pero se ashay mahila ki rashi nikalne me ki madat

 वह उसके खाते में राशि जमा थी तब यह बात उनके पुत्र ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट को  अवगत करवाई ! तब तुरंत कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित प्रजापत से कुमट ने  चर्चा कर अंकित प्रजापत को अपने साथ ग्राम भूरीघाटी ले गए  जहां बुजुर्ग महिला श्रीमती गजली बाई मेडा के घर पहुंच कर बायोमेट्रिक के माध्यम से बुजुर्ग महिला के खाते से राशि निकालकर बुजुर्ग महिला गजली बाई को दी  जिससे गजली बाई  ने मनीष कुमट व अंकित प्रजापत को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मैं डॉक्टर को रुपए देकर अपना ईलाज करवा पाऊंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post