मजदूर विरोधी नीतियों का संयुक्त संघर्ष समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया विरोध
(स्वयं पोस्टर लेकर किया विरोध)
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्यप्रदेश शासन द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों का संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर प्रदेश में शासन की मजदूर विरोधी कानूनों में संशोधन कर मजदूरों का अहित किया गया है। इसके विरोध में आज११ मई को सुबह १० से ११ के बीच १५ मिनट खड़े होकर अपनी जगह जो जहां पर है वहीं से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ग्रुप में या व्यक्तिगत रूप से हाथ में पोस्टर कागज पर लिख कर विरोध दर्ज कराया। पोस्टर के माध्यम से मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया। जिसमें श्रमिकों द्वारा स्वयं के फोटो खींचकर वॉट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया, पर डाले गए।
संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया।
पीथमपुर में भी अपने अपने स्थान से व्यक्तिगत रूप से अपने फोटो सोशल मीडिया पर भेज कर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें प्रमुख रूप से एटक सचिव यशवंत पैठनकर गतिमान ऑटो के कुंदन मेहरा ,संतोषकौशल ,तेजपाल पटेल ,राजेश कोलनकर कपारो लिमिटेड से रविंद्र वाडेकर श्याम सुंदर सोनी ,दीपक यादव, दीप सिंह राठौर, राजू शर्मा, एलएनटी से राजेश सूर्यवंशी शैलेंद्र तिरोले ,शिव नारायण मिश्रा, संतोष कदम ,सहित कई श्रमिकों ने पोस्टर के साथ फोटो खींच कर विरोध प्रदर्शन किया। एटक के सचिव यशवंत पैठनकर ने बतलाया लॉकडाउन की वजह से इस तरह के प्रदर्शन का निर्णय संघर्ष समिति द्वारा लिया गया। एवं मध्य प्रदेश शासन से मांग कि श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जाए उनके साथ अन्याय ना हो । नए श्रम कानूनों को लागू न किया जाए।
Tags
dhar-nimad


