महिला मंडल द्वारा करोना योद्धाओं को सम्मान किया गया | Mahila mandal dvara corona yoddhao ko samman

महिला मंडल द्वारा करोना योद्धाओं को सम्मान किया गया

महिला मंडल द्वारा करोना योद्धाओं को सम्मान किया गया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) -  सबरंग चौपाटी पर गुरु भक्त महिला मंडल द्वारा करो ना योद्धाओं का पुष्पमाला उसे एवं आरती उतारकर सभी करो ना योद्धाओं का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में गंधवानी थाना प्रभारी एम टी बैग एवं पुलिस स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पूरन सिंह आर्य समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे और हमारे कर्म योद्धा तहसील दार सुनील करवरे और उनके कर्मचारी साथ में थे  सभी पत्रकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था सभी पत्रकारों का महिला मंडल द्वारा स्वागत किया गया हिंदू रीति रिवाज से सभी को नारियल लाल कपड़ा भेंट किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post