मधुबन तिराहे पर ग्रामीणों की पहल पर मिल रहा भोजन
धामनोद (मुकेश सोडानी) - दूधी मधुबन तिराहे पर मंगलवार दूधी ओर टांडा गांव के युवाओं ने आने जाने वाले राहगीरों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था शुरू की करीब बिस से अधिक गांव के युवा अब मिलकर आने जाने वाले राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं गौरतलब है कि नगर के जन सेवकों द्वारा पूर्व में भी आने जाने वाले राहगीरों को लगातार भोजन उपलब्ध फूडी होटल पर कराया जा रहा है इसी पहल पर टांडा के युवा युवा भी अब सामने आए मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में दूधी मधुबन चौराहे पर युवक पहुंचे और भोजन की व्यवस्था की गांव के युवा मनीष नायक आदि ने बताया की टांडा प्रमुख राज् मार्ग से से जुड़ा हुआ गांव है यहां पर कई पलायन करने वाले लोग गुजर रहे थे ऐसे में जब गांव की युवाओं की नजर उन पर पड़ी तो अब यह भोजन करवाने को पहल की मंगलवार के दिन भी बड़ी संख्या में लोगों को भोजन मुहैया कराया गया उपरोक्त पहल की भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश मूंदड़ा विधायक पाचीलाल मेड़ा भाजपा के अरुण मालवीय आदि लोगों ने सराहना की ग्रामीणों ने बताया कि भोजन का क्रम जारी रहेगा
निखिलेश्वर महादेव मंदिर और मधुबन पैलेस बने भोजन करने का स्थान
बताया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करवा कर भोजन करवाया जा रहा है इसलिए दो जगह चिन्हित की गई प्रथम निखिलेश्वर महादेव मंदिर और दूसरी मधुबन पैलेस अब आगंतुकों को यहीं बैठा कर सभी के द्वारा संभवत सेवा दी जा रही है जो लोग पलायन कर रहे हैं उसमें लगभग सारे लोग महाराष्ट्र से ही है जो उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं भोजन करने के बाद राहगीरों में खुशी देखी गई
Tags
dhar-nimad