जिले के संपूर्ण लॉक डाउन के अंतर्गत पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त मार्गो को सील कर दिया | Jile sampurn lock down ke antargat petlawad police prashasan dvara samast

जिले के संपूर्ण लॉक डाउन के अंतर्गत पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त मार्गो को सील कर दिया

अब  शासन द्वारा निर्देशित  वस्तुओं का ही क्रय विक्रय  किया जाएगा

जिले के संपूर्ण लॉक डाउन के अंतर्गत पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त मार्गो को सील कर दिया

पेटलावद (संदीपबरबेटा):- संपूर्ण झाबुआ जिले  को जिला कलेक्टर प्रबलजी सिपाह द्वारा मंगलवार शाम एक आदेश जारी करते हुए पूरे जिले को 5 दिनों तक टोटल लॉक डाउन कर दिया है। 17 मई तक अब  संपूर्ण झाबुआ जिला पूर्ण रूप से  लॉक डाउन के नियम अनुसार  ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, 
जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार ही आवश्यक वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा,संपूर्ण लॉक डाउन
के अंतर्गत समस्त दुकान  बंद रहेगी,पेट्रोल पंप तथा कृषि संबंधी दुकानों हेतु शासन द्वारा समय सारणी के अंतर्गत छूट दे रखी है, निर्देशित वस्तुओं की ही होम डिलीवरी की जा सकेगी 
पूर्व में जो आदेश दिए गए थे, वे सभी निरस्त तथा परिवर्तन कर दिए गए हैं, झाबुआ जिला प्रशासन के आदेश आज तक 24 द्वारा प्रेषित किए गए हैं,
पेटलावद पुलिस प्रशासन ने भी लॉक डाउन को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।  आज से लॉक डाउन के अंतर्गत घर से बाहर  नहीं निकले,
क्योंकि पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा करते हुए नगर के मुख्य मार्गो को सील कर दिया है। और सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करवाने की तैयारी कर ली गई । अब पेटलावद तहसील के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशों की अवज्ञा कर यदि दुकान खुलती है या किसी दुकान में से सामान का क्रय विक्रय किया जाता है तो उस दुकान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया जाएगा तथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।





Post a Comment

Previous Post Next Post