जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन सेंटर स्थापित | Jila stariy telemedicine center sthapit

जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन सेंटर स्थापित

संबंधित बीमारी के उपचार एवं परामर्श प्राप्त करने हेतु

बुरहानपर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इसके आवश्यक बचाव के उपाय किये जाने हेतु बुरहानपुर जिले की आमजनता की सुविधा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय में जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर-07325-242301 एवं मो.नं. 94794-33551 है। जिसका संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा। 
उक्त दिये गये नंबर पर संपर्क कर सामान्य बीमारी के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी बताई गई बीमारी के संबंध में उपचार एवं परामर्श प्राप्त कर सकते है। चिकित्सक द्वारा उपचार स्वरूप दी गई दवाईयां सशुल्क अपने घर पर होम डिलेवरी के माध्यम से अपने नजदीकी दवा दुकान से प्राप्त कर सकते है। 
जिले अंतर्गत संचालित समस्त दवा दुकान संचालकों को जनसामान्य को दवाओं की होम डिलेवरी सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकृत किया जाता है। टेलीमेडिसीन सेंटर से चिकित्सक द्वारा उपचार स्वरूप दी गई दवाईयों की पर्ची में दर्शित दवा दुकान संचालक डिस्क्रिपशन के अनुसार संबंधित व्यक्ति को घर पर दवाईयों की डिलेवरी करेगा। 
महत्वपूर्ण जानकारी उक्त सुविधा हेतु अधिकतम 20 रूपये होमडिलेवरी चार्ज निर्धारित किया गया है। 
गलत या भ्रामक आर्डर करने वाले या जमाखोरी करने वाले व्यक्तियों व निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने वाले दवा दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 
दवाईयों का बिल दिया जाना अनिवार्य है। 
कोई भी व्यक्ति बिना पर्ची के दवाई लेने उपस्थित होता है तो उसे डेलीमेडिसीन सेंटर में उपस्थित चिकित्सक से संपर्क कर उपचार स्वरूप बताई गई दवाई दी जाकर बिल में टेलीमेडिसीन सेंटर का संदर्भ अंकित किया जायेगा। 
जिला स्तरीय टेली मेडिसीन सेंटर के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री महेश मेहरा को नियुक्त किया गया है। इसके लिए चिकित्सक/अधिकारी/कर्मचारी जिसमें डॉ.बी.डी.गट्टानी, ई.सी.सी. समन्वयक बृजराज सिंह जादौन, ईसीसी समन्वयक सुशील पारसकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर मोसीन खान तथा ज्ञानेश्वर महाजन इत्यादि की दिवसवार ड्यूटी संचालित करने के निर्देश दिये गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post