गम्भीर लापरवाही को नज़रअंदाज़ कर दिया, सीएचएल हॉस्पिटल में घबरा रहे हैं मरीज़ और स्टाफ | Gambhir laparwahi ko nazar andaj kr diya

गम्भीर लापरवाही को नज़रअंदाज़ कर दिया, सीएचएल हॉस्पिटल में घबरा रहे हैं मरीज़ और स्टाफ

गम्भीर लापरवाही को नज़रअंदाज़ कर दिया, सीएचएल हॉस्पिटल में घबरा रहे हैं मरीज़ और स्टाफ

इंदौर। (जाहिद मंसूरी) - शहर के चर्चित सीएचएल हॉस्पिटल में गुपचुप तरीके से कोरोना संक्रमितों का इलाज़ किये जाने का मामला उजागर हुआ है। ग्रीन केटेगिरी का हॉस्पिटल होने के बावजूद यहां चोरी-छिपे हॉस्पिटल के ही स्टॉफ का इलाज़ किया जा रहा था। अब यहां के मरीज़ों को रेड केटेगिरी के टी चोइथराम हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

पिछले दिनों सीएचएल हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टर,नर्स,लेब टेक्निशन और वार्ड बॉय कोरोना से संक्रमित हुए। यह सभी इसी हॉस्पिटल में कार्य के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए इसलिये हॉस्पिटल प्रबन्धन ने इन्हें प्रशासन को सूचना दिए बगैर फोर्थ फ्लोर पर एडमिट कर इलाज़ शुरू कर दिया।धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या 35 तक पहुँच गई तब हॉस्पिटल के दूसरे स्टॉफ ने घबराकर मामला उजागर करवा दिया। यह स्टॉफ हॉस्पिटल प्रबन्धन की दादागिरी और ग्रीन केटेगिरी के हॉस्पिटल में रेड केटेगिरी के मरीज़ों के इलाज़ से नाराज़ थे। मामला उजागर हुआ तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पहले यहाँ के 18 से ज़्यादा मरीज़ों को टी चोइथराम शिफ्ट करवा दिया और कुछ को घर रवाना कर दिया।

इधर, हॉस्पिटल में इलाज़ करवा चुके या करवा रहे मरीज़ यह जानकारी मिलने के बाद से सकते में हैं। हॉस्पिटल प्रबन्धन न तो वहां के अन्य मरीज़ों की स्क्रीनिंग करवा रहा है और न ही अन्य स्टाफ की। जिला प्रशासन भी इतनी गम्भीर गलती के बावजूद चुप्पी साधे बैठा है। कलेक्टर ने सिर्फ हॉस्पिटल की फोर्थ फ्लोर को साफ करने के निर्देश जारी किये हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर हॉस्पिटल को येलो केटेगिरी में कन्वर्ट करने की बात कह चुके हैं। आज भी हॉस्पिटल का स्टॉफ डरा-सहमा हुआ है क्योंकि हॉस्पिटल के कई नर्स और निचले स्टॉफ को कोरोना ने जकड़ रखा है। यह स्टॉफ अब नेहरू नगर और एमआईजी इलाके में संक्रमण फैला रहा है। 

जिला प्रशासन ने दो दिन पहले फोर्थ फ्लोर को सेनेटाइज़ करने के निर्देश दिये थे। अभी यह फ्लोर खाली है लेकिन प्रबन्धन किसी भी क्षण यहां मरीज़ों को शिफ्ट किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post