एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हुआ आसान… पास ज़रूरी नहीं | Ek rajya se dusre rajy main jana hua asan

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हुआ आसान… पास ज़रूरी नहीं

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया गया

लॉकडाउन 5.0 मे  लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय तथा दी गई छूट


नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक वन में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ई पास की प्रतिबद्धता को समाप्त करते हुए इसका निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है।

अब यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य राज्य में जाता है तो राज्य शासन द्वारा जारी किए गए पास की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन यदि कोई राज्य किसी अन्य राज्य के व्यक्ति के प्रवेश पर कोई निर्णय लागू करता है तो वह स्वीकार करना होगा।राज्यों को यह स्वतंत्रता इसलिए दी गई है क्योंकि महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों में संक्रमण के केस अनियंत्रित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में कई राज्य यहाँ नहीं चाहेंगे कि उन राज्यों से कोई व्यक्ति बिना किसी जाँच के उनके राज्य में प्रवेश करे इसलिए सभी राज्यों के बनाए गए नियमों के अनुसार एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश के लिए प्रतिबंध की स्थिति राज्यों के निर्णय पर आधारित होगी।गाइडलाइन के अनुसार कंटेंनमेंट एरिए के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्णय लिए जाने के अधिकार दिए गए हैं।

रात 9 से सुबह पाँच बजे तक कर्फ्यू रहेगा,
धार्मिक स्थल खुलेंगे
होटल रेस्टोरेंट एवं मॉल खोले जाएंगे,
भारत सरकार ने आज लॉकडाउन 5.0 के बजाय अनलॉकडाउन 1 का ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देश में अब 8 जून से निर्देशानुसार  तथा शर्तों से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे साथ ही होटल रेस्टोरेंट एवं शॉपिंग मॉल को भी खोला जाएगा।

लेकिन स्कूल कॉलेज जुलाई में ही खुल सकेंगे।
आज जारी की गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा सिनेमा मेट्रो और जिम को सबसे आख़िरी में खोला जाएगा

गाइडलाइन में निर्देशानुसार एवं शर्तों के साथ तीन फेज का ज़िक्र किया गया है

फेज़ 1 में अब 8 जून से ये जगह खुलेंगे
1.धार्मिक स्थल
2.होटल रेस्टोरेंट
3.शॉपिंग मॉल

फेज़ 2 में ये जगह राज्य से सलाह लेने के बाद जुलाई में खुलेंगे
1.स्कूल
2.कॉलेज
3. ट्रेनिंग और कोचिंग संस्थान

फेज़ 3 में ये जगह खुलेंगे, इसकी तर्रीख अभी तय नहीं हुई है
1.अंतर्राष्ट्रीय यात्रा
2.मेट्रो रेल
3.सिनेमाघर
4.जिम
5.स्विमिंग पूल
6.मनोरंजन पार्क
7.थिएटर
8.बार
9.सभागार
10.सामाजिक / राजनीतिक / खेल / मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक मण्डली

Post a Comment

Previous Post Next Post