एक ही परिवार में हुआ खूनी संघर्ष
जिला कटनी थाना बहोरीबंद के ग्राम पंचायत नीमखेड़ा में परिवार के काका दाऊ के भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष
जबलपुर (संतोष जैन) - नीमखेड़ा निवासी शिव प्रसाद रजक पिता बारेलाल रजक , सुनील रजक पिता फागूराम रजक यह दोनों काका दाऊ के लड़के दोनों आपस में भाई-भाई लगते हैं मजदूरी कार्य करने के लिए शशि भूषण शर्मा के खेत में गए थे जो गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी में है मजदूरी कार्य करते हुए आपस में किसी विषय को लेकर विवाद शुरू हुआ और वह विवाद भाई भाई के खून का प्यासा हो गया और शिवप्रसाद पिता बारेलाल उम्र 38 वर्ष को सुनील रजक पिता फागूराम रजक ने कुल्हाड़ी से इतने वार इतने वार किए की शिवप्रसाद रजक की गर्दन लटक गई और पेट पर भी इतने घाव किए की पेट की आंतें बाहर आ गई शिवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी खेत मालिक शशि भूषण शर्मा ने डायल हंड्रेड पर दी जिसकी जानकारी बहोरीबंद थाना प्रभारी श्रीमती रेखा प्रजापति को जैसे ही मिली वैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस बल को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे गांव में गाड़ी खड़ी की झमाझम बारिश होने के कारण 2 किलोमीटर का सफर पुलिस को पैदल ही तय करना पड़ा तब जाकर घटनास्थल पर पहुंची आरोपी सुनील रजक मौके से फरार हो चुका था लेकिन बहोरीबंद पुलिस की बहुत ही सराहनीय भूमिका रहेगी जंगल को चारों ओर से घेराबंदी किया और 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार किया स्लीमनाबाद पदस्थ एसडीओपी पीके सारस्वत सहित मौके पर उपस्थित रहे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है
इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है पूरा गांव पुलिस की छावनी में तब्दील है
Tags
jabalpur
