कॉंग्रेस विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कासडेकर नेपानगर की प्रधानमंत्री से अपील | Congress vidhayak shrimati sumitradevi kasdekar nepanagar ki PM se apil

कॉंग्रेस विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कासडेकर नेपानगर की प्रधानमंत्री से अपील


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - नेपानगर की विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने वीडियो संदेश जारी किया जिसमे उन्होंने कहा गरीब मजदूर भाईयो बहनो को 10 हजार रुपये की सहायता देना चाहिए। मनरेगा में 100 दिन के कार्य को बढ़ाकर 200 दिनों का कार्य होना चाहिए और जो भाई बहन बाहर फसे हुवे है उनको लाने का कार्य करना चाहिए। यह अपील प्रधानमंत्री जी से विधायक ने की

Post a Comment

Previous Post Next Post