भीषण गर्मी में निशुल्क जल वितरण | Bhishan garmi main nishulk jal vitran

भीषण गर्मी में निशुल्क जल वितरण

भीषण गर्मी में निशुल्क जल वितरण

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर परिषद के कई वार्डों में पानी की परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य कमलेश हाडू  मचार ने लिया गोद नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में जल का वितरण 8 से 10 दिन में एक बार किया जा रहा है जिसमें भी कभी मोटर की खराबी आने के कारण समय सीमा भी बढ़ाई जाती है जिस सभी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कई समाजसेवियों ने राशन वितरण का कार्य संभाला है तो किसी ने भोजन बनाकर वितरण करने का कार्य लिया है इसी के साथ थी कमलेश मचार द्वारा अपने निजी टैंकर से निशुल्क पानी वितरण किया जा रहा है ताकि गर्मी में लोगों को पानी की राहत मिल सके वार्ड वासियों द्वारा इनकी नेक कार्य को लेकर प्रशंसा की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post