भीम आर्मी द्वारा किये गए आंदोलन के बाद हटाई गई शराब दुकान | Bheem army dvara kiye gaye andolan ke baad hatai gai sharab dukan

भीम आर्मी द्वारा किये गए आंदोलन के बाद हटाई गई शराब दुकान

भीम आर्मी द्वारा किये गए आंदोलन के बाद हटाई गई शराब दुकान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - उकवा बुद्ध विहार के सामने एवं रिहायशी इलाके मे संचालित विवादित शासकिय अंग्रेजी शराब दुकान आखिरकार दुसरे स्थान मे स्थानान्तरण किया गया ज्ञात हो कि उक्त शराब दुकान का स्थानीय लोगो के द्वारा शिकायते की जाते रही थी किन्तु शासन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की गयी थी किन्तु जब कुछ माह पूर्व भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक संगठन के तत्वाधान मे स्थानीय निवासियो द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले के मार्गदर्शन मे तथा उकवा भीम आर्मी  प्रमुख जितेन्द्र फ़ुलोके एवं भीम आर्मी महिला विंग प्रमुख मिना पंचभावे के नेतृत्व मे शराब दुकान हटाने एवं स्थानीय गम्भीर समस्या के लिये उग्र आंदोलन करके स्थानिय प्रशासन का घेराव कर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन किया गया था एवं लगातार दुकान स्थानान्तरित करने के लिये प्रशासन पर दबाव बनाया गया था जिसके चलते उक्त शासकिय शराब दुकान को अन्यस्थान पे स्थानान्तरित किया गया शराब दुकान को स्थानान्तरित करने के लिये आंदोलन मे शामिल स्थानीय लोग एवं भीम आर्मी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीयो का आंदोलन को सफ़ल बनाने मे योगदान रहा है.... एडवोकेट सुनील बेले प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी मध्यप्रदेश।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News