बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर ने की मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग | Band baja bajane wale master ne ki mukhyamntri se arthik sahayata

बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर ने की मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग

बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर ने की मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग

मनावर (पवन प्रजापत) - लोकड़ाऊन के चलते बैंड बाजा बजाने मास्टर  ने भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आर्थिक सहायता की मांगी की गई। गंधवानी सिंघाना और मनावर के  बैं ड  मास्टर ने  एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मनावर तहसीलदार सी  एस धारवे को दिया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई हैं। कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लाकडाउन के तहत हम सब वैवाहिक एवं शादी के समारोह निरस्त होने से हम परिस्थितियों से गुजर कर बेरोजगार हो गए हैं। हमारे देवउठनी ग्यारस से देव सोनी ग्यारस तक 8 महा कार्यक्रम करते हैं। इसके बैंड बजाने वाले कलाकारों का प्रति व्यक्ति को उसकी योग्यता व कला के हिसाब से 16 कलाकारों को पैसे देकर अनुबंध स्वरूप एडवांस दिया जाता है। जो हमने सीजन की दृष्टि से बैंक द्वारा स्वर्ण लोन एवं बाजार से 2% कर्ज ले रखा है। उन्हें भुगतान करना है। किंतु लॉकडाउन एवं शासन के निर्देशानुसार समस्त विवाहित एवं पार्टी के कार्यक्रम निरस्त होने से आवक नहीं होने से कर्जदार जिनसे हमने 2% ब्याज पर पैसा लिया था वह प्रतिदिन हमें परेशान कर रहे हैं। और हमारे वर्कर भी पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं। हमारी जीविका का  साधन बैंड बाजे बजाना मुख्य स्त्रोत हैं। आवक नहीं होने के कारण हमारे परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएंगे । कार्यालय में सीताराम जी सोलंकी ,शांतिलाल वानखेडे अरविंद अलावा, मोतिलाल अलावा, कैलाश सोलंकी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News