अखिल भारतीय संत पुजारी समिति द्वारा मुख्यमंत्री को किया गया निवेदन | Akhil bhartiya sant pujari samiti dvara mukhyamntri

अखिल भारतीय संत पुजारी समिति द्वारा मुख्यमंत्री को किया गया निवेदन

अखिल भारतीय संत पुजारी समिति द्वारा मुख्यमंत्री को किया गया निवेदन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज अखिल भारतीय संत पुजारी समिति जिला बुरहानपुर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र के द्वारा निवेदन किया गया है, कि लाॅक डाउन के चलते संत पुजारीयो ओर ब्राह्मन आर्थिक तंगी से परेशान हैं, ओर उनकी जीविका का साधन पुजा पाठ, मंदिर में भगवान की भक्ति सेवा है। लाॅक डाउन के चलते आथिॅक संकट कीं स्थिति उत्पन्न हो गई है।  लगभग 52 दिनो से आवक नहीं हुई है आपसे निवेदन है कि आप संत पुजारी एवं कर्मकांडि ब्राह्मण बन्धुओ को हर माह राशन व पाँच हजार रुपये नकद की आथिॅक सहायता देने की कृपा करें। निवेदन कर्ता जिला अध्यक्ष नर्मदानंद गिरी जी, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मुखिया जी, पं सुरेश जी तिवारी, संत आत्म चैतन्य जी महाराज,संभाग पदाधिकारी पं. बाल्या महाराज पं. योगेश चतुर्वेदी आदि द्वारा निवेदन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post