आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
क्रांतिकारी राघोजी भांगरे एवं बिरजु नायक के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी वीर क्रांतिकारी बिरजू नायक (राजपुर बड़वानी) तथा राघोजी भांगरे (महाराष्ट्र) के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में अलीराजपुर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों में विश्व कोरोना वायरस व्यापी महामारी में लोकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग करते हुऐ आदिवासी समाज के 1857 के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आदिवासी समाज के डॉ नरेन्द्र सिंह भयडिया , रतन सिंह रावत , भंगुसिंह तोमर ने बताया कि कोरोना विश्व व्यापी महावारी को देखते हुए इस वर्ष बड़े स्तर पर कार्यक्रम को आयोजित ना करते हुए, समाजजनो ने अपने घरों में कार्यक्रम आयोजित कर शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके सम्मान में अजाक्स अलीराजपुर (AJJAKS) के नाम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चालू बैंक खाता खुलवाकर सम्माजजनों से संगठन की गतिविधियों को संचालित करने हेतु आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई है। वर्तमान समय में कोरोना के इस संकटकाल में तकनीकी सहयोग के साथ कृषि,सामुदायिक शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयासों की आवश्यकता होगी। समाजहित हेतु स्वास्थ्य, सामुदायिक शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में सामाजिक उद्देश्यों और रणनीतियों को फलीभूत करने हेतु समाज द्वारा तकनीकी सहयोग हेतु आप सभी की ओर से किये गये आर्थिक सहयोग के विश्वास को कायम रखने हेतु दृढ़ संकल्पित एवं कृतज्ञ है। कोरोना महामारी में सहयोग के लिए अजाक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भयडिया द्वारा अपील की गईं।
Tags
jhabua
