कोरोना का कहर जबलपुर में 5 नए संक्रमण के साथ अब कुल 92 केस | Corona ka kahar jabalpur main 5 naye sankraman ke sath

कोरोना का कहर जबलपुर में 5 नए संक्रमण के साथ अब कुल 92 केस

जबलपुर (संतोष जैन) - चांदनी चौक में फिर मिले पॉजिटिव को रोना फाइटर भी संक्रमित एनएसए बंदी जावेद खान को साथी  समेत भोपाल सेंट्रल जेल भेजा गया

 बाहर से आए लोग सामने नहीं आए इससे समस्या हुई ज्यादा गंभीर कलेक्टर भरत यादव

 तनाव भगाने के लिए पुलिसकर्मियों की रोज होगी काउंसलिंग


 लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई एक की मिली अनुमति तीन-तीन भर रहे फर्राटा


 मदन महल चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक


 कोरोना सैंपल जांच की बढ़ाएंगे क्षमता संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी ने कहा

 दो कंटेनमेंट क्षेत्र में दोबारा सर्वे होगा 

मस्जिद में कॉन्टिन किए गए जमाती

 पाजू टू मिले एस आई के संपर्क में थे दोनों को रोना फाइटर शुक्रवार को मिले तीन अन्य संक्रमित चांदनी चौक निवासी और  कॉन्टिन सेंटर से 32 डिस्चार्ज 


ओम टी थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंइन  का पालन करने के लिए मुस्तैद रहने वाले दो  कोरो ना फाइटर संक्रमण का शिकार हो गए यह दोनों कोरोना फाइटर पुलिस का लगातार सहयोग कर रहे थे इस दौरान  ओम टी थाने में पदस्थ और  संक्रमित मिले एक एसआई के संपर्क में थे 

यह समय मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने का है लेकिन कांग्रेस के ही कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा


 नारी शक्ति  ने उठाया शराब के अवैध विक्रय को रोना संक्रमण को रोकने का बीड़ा 


मां नर्मदा  इतनी स्वच्छ इतनी निर्मल  60  साल में कभी न थी


 सब्जी मंडी से अब फुटकर विक्रेता और फेरीवाले ही खरीद सकेंगे सब्जी


 प्रतिबंध दरकिनार बेचा जा रहा गुटखा पान मसाला

Post a Comment

Previous Post Next Post