अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 57 लीटर कच्ची शराब जप्त | Awaidh kachchi sharab ki taskari mqin lipt 3 aropi giraftar

अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 57 लीटर कच्ची शराब जप्त

अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 57 लीटर कच्ची शराब जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनॉक 2-5-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  नीरज सिंह ठाकुर एंव उसका छोटा भाई भवानी सिंह ठाकुर कच्ची शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं, घर पर काफी मात्रा में कच्ची शराब बेचने हेतु छिपाकर रखे हुये है। सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक आदित्य धुर्वे ने हमराह स्टाफ को लेकर ग्राम कुगवॉ मे दबिश दी,  नीरज सिंह ठाकुर एवं भवानी सिंह ठाकुर  एवं गोलू सेन घर पर मौजूद मिले, सूचना से अवगत कराते हुये घर की तलाशी ली तो 4 प्लास्टिक की कुप्पियों में 57 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली जिसके सम्बंध मे ंपूछताछ करने पर  नीरज एवं भवानी सिंह ने बताया कि थाना तिलवारा अन्तर्गत तिखारी का राजेन्द्र नाम का व्यक्ति बाईपास पर आता था, गोलू सेन के साथ बाईपास पर जाकर शराब ले आते थे। नीरज सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष, भवानी सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष एवं गोलू सेन उम्र 25 वर्ष तीनो निवासी कुंगवॉ को अभिरक्षा मे लेते हुये तीनों के विरूद्ध 34(2)  आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये ग्राम तिखारी निवासी राजेन्द्र के सम्बंध में तस्दीक की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post