30 जुलाई 2017 को जॉइनिंग और 7 मई 2020 को स्थानांतरण
3 साल में 2 महीने कम कार्यकाल उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर का उज्जैन में देखने को मिला
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर सागर से 30 जुलाई 2017 को उज्जैन आकर अपना पदभार ग्रहण किया था और 7 मई 2020 को भोपाल उनका स्थानांतरण हुआ।
पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा समय उज्जैन को देने वाले उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर रहे इनका संबंध सभी संगठनों के लोगों से और खास बात तो आमजन से बहुत अच्छा रहा।
यदि किसी व्यक्ति ने कोई समस्या बताएं उस समस्या का तुरंत समाधान फैसला ऑन द स्पॉट की तरह उज्जैन की जनता के लिए करते थे।
इनका व्यवहार को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल इनको डीआईजी पद के लिए बुला लिया है अब अपनी सेवा भोपाल में कुछ दिन देंगे उसके बाद मध्यप्रदेश के संभाग में डीआईजी पद बहुत जल्दी अपना कार्यभार संभालेंगे।
Tags
dhar-nimad
