माह मई 2020 में पुनः ऑनस्पॉट बिलिंग प्रारंभ
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन की अवधि में शहर संभाग म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. बुरहानपुर अंतर्गत माह अप्रैल 2020 मे ऑनस्पॉट बिलिंग नही होने के कारण उपभोक्ताओं को माह अप्रैल 2019 के विद्युत खपत अनुसार ही माह अप्रैल 2020 मे विद्युत देयक प्रदाय किये गये है, तथा माह मई 2020 में पुनः ऑनस्पॉट बिलिंग शुरू कर विद्युत उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग के बिल प्रदाय किये जा रहे हैं। अतः तत्संबंध में समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि, यदि उनके विद्युत देयक में कोई विसंगति पाई जाती हैं, तो उपभोक्ता कार्यालय में सम्पर्क कर विद्युत देयक में आवश्यक सुधार करवा सकते हैं। साथ ही यदि उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना के लाभ हेतु पात्र होता है तो नियमानुसार उपभोक्ता को योजना का लाभ भी दिया जावेगा। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री (शहर) श्री कुरैशी म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने दी।
Tags
burhanpur