लॉक डाउन के चलते पुलिस ने की सख्ती 2000 का इनामी बदमाश आया लपेटे में | Lock down ke chalte police ne ki sakhti 2000 ka inami

लॉक डाउन के चलते पुलिस ने की सख्ती 2000 का इनामी बदमाश आया लपेटे में

लॉक डाउन के चलते पुलिस ने की सख्ती 2000 का इनामी बदमाश आया लपेटे में

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस पूरी तरह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर सख्ती बरतने लग गई  और बारीकी से आने जाने वाले लोगों को चेक कर रही पुलिस कप्तान द्वारा सख्त निर्देश पर थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा उज्जैन पंड्या खेड़ी चेकप्वाइंट पर फेरारी इनामी वारंटी जिस पर 2000 का इनाम पुलिस द्वारा कर दिया गया था प्रकाश पिता अर्जुन लाल जोशी निवासी मित्र नगर उज्जैन थाना चिमनगंज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कई दिनों से पुलिस में को चकमा देकर अलग-अलग वेशभूषा में घूम रहा था लेकिन जब पुलिस कप्तान के निर्देशन पर पुलिस ने सख्ती से आने जाने वाले समाज के दुश्मनों को देखा तो समाज का दुश्मन बन कर प्रकाश पिता अर्जुन लाल जोशी सड़क पर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला था की पुलिस की निगाह इस पर गिर गई और तुरंत मौके से ही हिस्ट्रीशीटर प्रकाश जोशी को दबोच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post