आबकारी विभाग ने आज फिर 162500 रुपए की शराब महुआ लहान किया बरामद
धार - आज दिनांक आज दिनांक 27/05 2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत भनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले मे वृत धरमपुरी मे टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धरमपुरी के ग्रामीण क्षेत्र निबोला, सुन्दरेल, गुलाटी, मे दबिश देकर चालू भट्टी मदिरा की पकडी गई जिसमे 95 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 2300 किलोग्राम महुआ लहान बरामद मौके पर लहान के सैंपल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1) (क)(च) के 4 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 05 कायम किये गये
जप्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 162500/- रूपये है
*कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी मे श्री गोपाल सिंह राठौर, आबकारी उप निरीक्षक एस एन सिंगनाथ, , मुख्य आरक्षक सेमिल राम भगत, आरक्षक बलवीर सिंह राठौर कोमल कनेल की टीम द्वारा की गई*

