मात्र 11 बारातियों के साथ दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, सादगी से हुई शादी
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - लाॅकडाउन के चलते देशभर में जहां अनेक लोगों ने विवाह कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, वहीं डिंडौरी जिला समनापुर में एक जोड़ा बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए परिणय सूत्र में बंध गया। शादी के लिए दूल्हा मात्र 11 लोगों की बारात लेकर पहुंचा। वधु पक्ष की ओर से भी 11 लोग ही सादगी से हुई इस शादी के गवाह बने।
जानकारी के अनुसार समनापुर के सब्जी मंडी निवासी राजकुमार जायसवाल की बेटी पायल का रिश्ता बिछिया निवासी रामगोपाल राय के साथ तय हुआ था। विवाह के लिए 13 मई की तारीख तय गई थी। दोनों पक्षों की ओर से विवाह को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते विवाह पर बड़ा कार्यक्रम करना मुशिकल था। इसे देखते हुए दोनों पक्षों ने सादगी से विवाह करने का निर्णय लिया ताकि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
आज दूल्हा रामगोपाल 11 बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। बारात आगमन से पूर्व घर व मंडप को सैनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर विवाह की रश्में पूरी की गईं। दूल्हा बने रामगोपाल ने बताया कि शादी को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा प्रशासन से परमिशन ली गई थी और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी रस्मों को निभाया गया है।
विवाह में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे रविशंकर राय ने बताया की कोरोना के चलते बिना आडंबर व फिजुल खर्च के आदर्श विवाह संपन्न हुआ हैं। इसी नीति को आगे भी अपनाकर रुपए व समय की बर्बादी रोकी जा सकती है।
Tags
jabalpur