10 हजार ट्वीट कर कोरोना योध्दाओ को दिया सम्मान | 10 hazar tweet kr corona yoddhao ko diya samman

10 हजार ट्वीट कर कोरोना योध्दाओ को दिया सम्मान

'जीतेगा बुरहानपुर, हारेगा कोरोना' के तहत लोगों ने किया ट्वीट

10 हजार ट्वीट कर कोरोना योध्दाओ को दिया सम्मान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना योध्दाओ के सम्मान में विश्व संवाद केंद्र बुरहानपुर मालवा प्रान्त व सेवा भारती के माध्यम से 13 मई बुधवार को अभियान चलाया गया। जीतेगा बुरहानपुर, हारेगा कोरोना को लेकर जिले के लोगों ने लगभग 10 हजार ट्वीट किए. समाजसेवी, युवा, प्रबुद्ध समाज के लोगों ने शोशल मिडिया एवं वार्ड में दिवारों पर लिखकर संदेश दिया 'जीतेगा बुरहानपुर, हारेगा कोरोना'।

अभियान के अंतर्गत कोरोना योध्दा डाक्टर, नर्स,सफाई कर्मी, पुलिस,प्रशासन,मिडियाकर्मी व सेवा कार्य में लगे अनगिनत संस्थाओं के सम्मान में सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक ट्वीट किया।


संपुर्ण भारत वर्ष में 26 वे पायदान तक पहुँचा एवं इन्दौर क्षेत्र में कुछ समय के लिए पहला रहा यह उपलब्धि हासिल करना निश्चित तौर पर जिले में कार्यरत सभी कोरोना योध्दाओ का इससे मनोबल बढ़ा हैं।

कोरोना वारियर्स के प्रति अपने सम्मान के भाव को दर्शाने के लिए बुरहानपुर जिले के लोगों ने बुधवार को अभूतपूर्व सहभागिता की।

Post a Comment

Previous Post Next Post