उत्सव ग्रुप द्वारा शहर के पुलिस थानों को सेनेटाइज किया गया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उत्सव ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज शहर के सारे पुलिस थाने, मोबाइल वेन्स एवं हर चौराहे पर, जहाँ पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह होती है उनसभी जगहों को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड से सैनिटाइज किया गया। ऋषी बंड ने बताया हमारे साथ उत्सव ग्रुप के सदस्य मनीष मंत्री, मयंक पाटीदार, मयंक महाजन, प्रकाश महाजन, जीतू मुलतकर, चेतन महाजन, देवेंद्र ठाकुर, दीपेश भाई एवं रजत जी का सहयोग मिला। पुलिस प्रशासन हमेशा जनता की सेवा करने में लगी रहती है। इस कोरोना महामारी संक्रमण के संकट की घड़ी में हम अगर इनको सेनेटाइज करके संक्रमण से इनका बचाव करे तो यह देश की सेवा ही है हमारी।
Tags
burhanpur