शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर नौ आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध | Shahar main lock down ka ulanghan karne pr no aropiyo

शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर नौ आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा लॉक डाउन अवधि में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जिसका पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधिकारियों कर्मचारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर  एवं  नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव के  निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली टीआई गिरवरसिंह जलोदिया एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक सईदा शाह को थाना क्षेत्र के बेरी मैदान में लड़ाई झगड़ा की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों फिरोज, अरबाज,आसिफ व आरिफ, बाबा तथा आरिफ पिता प्यारे साहब,  आसिफ, राशिद, सोहेल, राहिल, सभी निवासी बेरी मैदान बुरहानपुर के विरुद्ध लाक डाउन का उल्लंघन करने, झगड़ा मारपीट करने, व मास्क नहीं लगा कर घर के बाहर घूमने पर क्रमशः अपराध क्रमांक 124/ 2020 एवं 125/2020 धारा 294, 323, 506, 34, 269, 188 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ईसी प्रकार लाक डाउन ड्यूटी भ्रमण के दौरान 4 मोटर साइकिल चालक, जो नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाते पाए गए, के विरुद्ध मोटर  व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 2000 रुपये की राशि का जुर्माना किया गया। सभी आम जनता से अनुरोध है कि आदेश का पालन करें एवं इस महामारी की रोकथाम हेतु शासन, प्रशासन के आदेश का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। देश हित एवं जनहित में सहयोग करें। पालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post